Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में मिले 151 नये कोरोना संक्रमित, 1 की मौत, इन 4 जिलों में एक भी नये मामले नहीं, एक्टिव केस 3 हजार के करीब

वहीं, अभी 3062 एक्टिव केस हैं. सोमवार को राज्य में सबसे अधिक नये संक्रमित पूर्वी सिंहभूम तथा धनबाद में मिले. राजधानी में 12 नये संक्रमित मिले. धनबाद में 23 और जमशेदपुर में 27 नये मामले आये. जमशेदपुर में 172 ठीक होकर घर गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2021 10:12 AM
an image

Jharkhand Coronavirus Update रांची : सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण का 151 नया मामला आया. वहीं, पूरे राज्य में एक मात्र संक्रमित मरीज की मौत हुई. वह जमशेदपुर का निवासी था. जबकि 483 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में सोमवार को 38,711 सैंपल जांच की गयी. इसमें 38,560 सैंपल निगेटिव मिले. राज्य में अब तक 91,40,410 सैंपल की जांच की गयी है. इसमें 3,43,609 लोग पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अब तक 5085 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

वहीं, अभी 3062 एक्टिव केस हैं. सोमवार को राज्य में सबसे अधिक नये संक्रमित पूर्वी सिंहभूम तथा धनबाद में मिले. राजधानी में 12 नये संक्रमित मिले. धनबाद में 23 और जमशेदपुर में 27 नये मामले आये. जमशेदपुर में 172 ठीक होकर घर गये.

दुमका, खूंटी, पाकुड़, साहेबगंज जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले. बोकारो में चार, चतरा में तीन, देवघर व गढ़वा में तीन-तीन, गिरिडीह में पांच, गोड्डा में सात, गुमला में 12, हजीराबाग में 15, जामताड़ा में आठ, लातेहार में पांच, लोहरदगा में एक, पलामू में तीन, रामगढ़ में पांच, रांची में 12, सरायकेला में चार, सिमडेगा में चार, प सिंहभूम में छह नये संक्रमित मिले.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version