राज्य में बुधवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, राज्य में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 344 रह गयी है. बुधवार को 49,242 सैंपल की जांच हुई थी. अब तक कुल 1,06,84,959 सैंपल की जांच हो चुकी है. इसमें 3,46,479 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. अब तक 5120 मरीजों की मौत राज्य में कोरोना के कारण हो चुकी है.
रांची में 14 स्वस्थ हुए :
बुधवार को रांची में सबसे अधिक 14 मरीज स्वस्थ हो गये. धनबाद में 13 मरीज ठीक हुए. बुधवार को दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, पाकुड़, पलामू, सरायकेला, सिमडेगा व प सिंहभूम में एक भी नये संक्रमित नहीं मिले.
बोकारो, चतरा, हजारीबाग में दो-दो नये संक्रमित मिले. देवघर और कोडरमा तीन-तीन, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार और लोहरदगा में चार-चार नये मामले सामने आये. धनबाद में आठ, रामगढ़ में 14, रांच में 11 संक्रमण के मामले सामने आये. वहीं गोड्डा, गुमला और साहेबगंज में एक-एक मरीज मिले.
Posted By : Sameer Oraon