Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है. फिल्म जगत से जुड़े लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. लाल विजय शाहदेव ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘भारत में अब तक कुल 257 लोगो कोरोनो पॉजिटिव पाये गये हैं. मैं भी उसमें शामिल हो गया हूं.’
22 मई को मुंबई के रांची आने के क्रम में पड़े बीमार
शाहदेव ने कहा कि 22 मई को जब वह मुंबई से रांची आ रहे थे, उसी दौरान फ्लाइट में उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गये. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये. उन्होंने लिखा है कि झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का सदस्य होने के नाते उन्हें कुछ फिल्मों का प्रिव्यू करना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह यह कार्य नहीं कर पाये.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रांची के एक अस्पताल में चल रहा लाल विजय का इलाज
लाल विजय शाह देव ने कहा है कि इस समय राजधानी रांची के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आये सभी वैसे लोग, जिनको सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हों, वे तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवायें.
इसे भी पढ़ें
25 मई 2025 को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें
Viral Video: क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री?
Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे ने लिया मेगा ब्लॉक, ये 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द
जयराम महतो की पार्टी की महिला नेता ने शराब नीति के खिलाफ बुलंद की आवाज