Coronavirus Lockdown : कोरोना मरीज के लाने का विरोध, रांची के गांधीनगर हॉस्पिटल के समक्ष प्रदर्शन

रांची : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के आधा दर्जन से अधिक जिलों में कोरोना के मामले सामने आ गये हैं. रांची और बोकारो हॉट स्पॉट जिले के रुप में चिन्हित हैं. ऐसे में इन जिलों के लोगों में कोरोना को लेकर भय का माहौल है. रांची के कांके स्थित गांधीनगर हॉस्पिटल के समक्ष स्थानीय लोगों ने कोरोना मरीज को यहां नहीं लाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पिछले दिनों क्वारंटाइन सेंटर नहीं बनाने की मांग को लेकर रातू रोड में लोगों ने विरोध किया था.

By Panchayatnama | April 20, 2020 1:48 PM
an image

रांची : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के आधा दर्जन से अधिक जिलों में कोरोना के मामले सामने आ गये हैं. रांची और बोकारो हॉट स्पॉट जिले के रुप में चिन्हित हैं. ऐसे में इन जिलों के लोगों में कोरोना को लेकर भय का माहौल है. रांची के कांके स्थित गांधीनगर हॉस्पिटल के समक्ष स्थानीय लोगों ने कोरोना मरीज को यहां नहीं लाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पिछले दिनों क्वारंटाइन सेंटर नहीं बनाने की मांग को लेकर रातू रोड में लोगों ने विरोध किया था.

झारखंड में कोरोना के अब तक 41 मरीज सामने आये हैं. इनमें रांची के हिंदपीढ़ी से सबसे अधिक मामले आये हैं, जबकि बोकारो का चंद्रपुरा गांव दूसरे नंबर पर है. राज्य में कोरोना के संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: झारखंड में पैर पसार रहा कोरोनावायरस, एक दिन में 7 नये पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 41
कोरोना मरीजों की संख्या 41

19 अप्रैल को सात नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें पांच रांची के हिंदपीढ़ी के हैं, जबकि एक बेड़ो और एक सिमडेगा का है. इन सात नये मरीजों के बाद झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 41 हो गयी है.

Also Read: Coronavirus News Live Updates : अब तक 543 की मौत, पुणे में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ्य बच्चे को जन्म
झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज

31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया की युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी, जो झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज है. वो तबलीगी जमात की सदस्य है. उस महिला के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया था. इनकी जांच के बाद संख्या लगातार बढ़ रही है. रेड जोन में हिंदपीढ़ी का इलाका है. यही कारण है कि इसे सील कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं स्थानीय लोगों को मुहैया करायी जा रही हैं, ताकि लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.

Also Read: Coronavirus Lockdown : चाईबासा पुलिस बाल-बाल बची, नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर लगाए थे आइइडी बम

हिंदपीढ़ी के बाद बेड़ो बना नया कंटेनमेंट जोन

राजधानी रांची में हिंदपीढ़ी के बाद बेड़ो नया कंटेनमेंट जोन बन गया है. बेड़ो में कल एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार यहां के सभी लोगों की जांच करायी जायेगी.

Also Read: प्लेग और दूसरा विश्व युद्ध देख चुकी हैं आशा भोसले, बताया कैसे थे हालात ?
धनबाद के कोरोना संक्रमित इलाके सील

धनबाद जिले में कोरोना का दूसरा मरीज सामने आने के बाद डी०एस० कॉलोनी एवं इसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. धनबाद के उपायुक्त ने कहा कि लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. इसके लिए ग्रोसरी, डेयरी, सब्जी तथा दवाओं के होम डिलीवरी की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Weather Forecast Update: झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार, पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
गुमला में ड्रोन से निगरानी

गुमला जिले में जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है. बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Also Read: बड़े काम की है SBI की ये स्कीम, हर महीने होगी मोटी कमाई, जानें कैसे

रांची में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज

झारखंड के 24 जिलों में से अभी तक सात जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनकी कुल संख्या 41 है. इनमें रांची, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, सिमडेगा, कोडरमा और गिरिडीह जिले शामिल हैं. इनमें सर्वाधिक रांची जिले में 24 और बोकारो में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. इनमें दो की मौत हो गयी है.

Also Read: Indian Railways : फिलहाल 3 मई तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, जानें कैसे कैंसिल होगा अबतक जिनका टिकट कटा
कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 41

झारखंड – 41 (दो लोगों की मौत)

रांची – 24 (एक की मौत)

बोकारो – 09 (एक की मौत)

हजारीबाग – 02

धनबाद – 02

सिमडेगा – 02

कोडरमा – 01

गिरिडीह – 01

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version