चार साल में दरका 44 करोड़ का निगम भवन, जुडको पर फिर उठे सवाल

कचहरी रोड स्थित रांची नगर निगम का आठ मंजिला भवन महज चार साल में ही जर्जर होने लगा है.

By PRAVEEN | August 3, 2025 12:09 AM
an image

रांची. कचहरी रोड स्थित रांची नगर निगम का आठ मंजिला भवन महज चार साल में ही जर्जर होने लगा है. ₹44 करोड़ की लागत से बने इस भवन की हर मंजिल की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं. सीपेज के कारण दीवारें जगह-जगह हरी हो गयीं हैं. भवन की स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने राज्य सरकार से ₹1.25 करोड़ की मरम्मत राशि की मांग की है. निगम ने विभाग को पत्र भेजकर बताया है कि भवन की हालत बेहद खराब हो चुकी है, ऐसे में मरम्मत के लिए फंड उपलब्ध कराया जाये.

जुडको ने किया था निर्माण, जनप्रतिनिधियों ने जतायी थी आपत्ति

वर्तमान स्थिति चिंताजनक

भवन की हर मंजिल पर दीवारों में दरारें हैं. हल्की बारिश में ही पानी का सीपेज शुरू हो जाता है. पार्किंग में लगे पेवर ब्लॉक उखड़ चुके हैं. दीवारों पर लगे बड़े टाइल्स गिर रहे हैं. हर फ्लोर पर बाथरूम और नल लगे हैं, लेकिन अधिकांश में पानी नहीं आता. सेंट्रलाइज एसी भी अक्सर काम नहीं करता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version