रांची. कचहरी रोड स्थित रांची नगर निगम का आठ मंजिला भवन महज चार साल में ही जर्जर होने लगा है. ₹44 करोड़ की लागत से बने इस भवन की हर मंजिल की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं. सीपेज के कारण दीवारें जगह-जगह हरी हो गयीं हैं. भवन की स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने राज्य सरकार से ₹1.25 करोड़ की मरम्मत राशि की मांग की है. निगम ने विभाग को पत्र भेजकर बताया है कि भवन की हालत बेहद खराब हो चुकी है, ऐसे में मरम्मत के लिए फंड उपलब्ध कराया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें