Ranchi News : निगम ने होल्डिंग टैक्स के रूप में वसूले रिकॉर्ड 78 करोड़
वित्तीय वर्ष 2023-24 में निगम ने वसूला था 70 करोड़
By SUNIL PRASAD | March 24, 2025 7:20 PM
रांची. वित्तीय वर्ष 2024-25 में रांची नगर निगम ने आम जनता से होल्डिंग टैक्स के रूप में रिकॉर्ड राशि की वसूली की है. निगम ने पिछले साल जहां 70 करोड़ की वसूली की थी. वहीं इस वर्ष 24 मार्च तक 78 करोड़ रुपये वसूल चुका है. जबकि मार्च माह के समापन में अब भी सात दिन शेष है. ऐसे में निगम के अधिकारियों को उम्मीद है कि टैक्स कलेक्शन का यह रिकॉर्ड 80 करोड़ के पार जायेगा.
रविवार को भी खुले रहेंगे जन सुविधा केंद्र
वित्तीय वर्ष के समापन तक अधिक से अधिक लोग अपने होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर सकें, इसके लिए नगर निगम व डोरंडा अंचल में रविवार को भी निगम का जनसुविधा केंद्र आम लोगों के लिए खुला रहेगा. यहां लोग अपने टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा जो ऑनलाइन टैक्स का भुगतान करना चाहते हैं, वे निगम के वेबसाइट www.ranchimunicipal.com पर जाकर टैक्स का भुगतान कर सकते हैं.
31 तक भुगतान नहीं, तो अतिरिक्त जुर्माना
बड़े बकायेदारों को रिमाइंडर देने का निर्देश
होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदार 31 मार्च से पहले टैक्स का भुगतान कर दें. इसके लिए उप प्रशासक ने निगम के सभी टैक्स कलेक्टर व कर्मियों को सभी बड़े बकायेदारों को रिमाइंडर देने का निर्देश दिया है. इसके बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं किये जाने पर निगम संबंधित भवन मालिक पर नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।