मुरगू पुल के साइड में पड़ी दरार, जांच की मांग

माॅनसून की पहली बारिश ने एनएच-75 स्थित निर्माणाधीन मुरगू पुल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | June 20, 2025 9:52 PM
an image

रातू.

माॅनसून की पहली बारिश ने एनएच-75 स्थित निर्माणाधीन मुरगू पुल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है. पुल के किनारे छोर में दरार पड़ गयी हैं. साथ ही साइड में डायवर्सन के लिए भरा गया मिट्टी और जेसीबी बह गया है. इतना ही नहीं इस वर्षांत के पानी ने एनएच-75 की स्थिति को भी उजागर कर दिया है. मुरगू से लेकर मलटोटी चौक तक सड़क भी कई जगह टूट गयी हैं. जो दुर्घटना का कारण बन सकती हैं. पिछले चार वर्षों से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल की ढलाई भी हो गयी है और वाहनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है. पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के अनुसार अभी पुल को फाइनल टच दिया जा रहा है. ऐसे में पुल के साइड में पड़ी दरार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि पिछले चार वर्षों में लगभग 20 लोगों की जान यहां जा चुकी है. मुरगू निवासी भोला सिंह, राजकुमार यादव, जीवन जीत मिर्धा, लखन गोप, महावीर विश्वकर्मा, राजू तंबोली आदि ने जर्जर सड़क की मरम्मत के साथ-साथ पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version