दुस्साहस! रांची में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI ने दर्ज कराया केस

Crime News: रांची में नशे में धुत आरोपियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया. आरोपियों ने जगन्नाथपुर थाना की पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया. इस हमले में पीसीआर वैन क्षतिग्रस्त हो गयी. आरोपियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज भी की.

By Rupali Das | July 8, 2025 10:21 AM
an image

Crime News: राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आरोपी पुलिस टीम पर हमला करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. जानकारी के अनुसार, रांची के धुर्वा में पुराना विधानसभा मैदान के पास जगन्नाथपुर थाना पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया गया. इसके साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है.

एएसआई ने केस दर्ज कराया

बताया गया कि इस मामले में जगन्नाथपुर थाना के एएसआई अनिल कुमार राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने जानकारी दी कि चार जुलाई की रात 12:30 बजे पुराना विधानसभा मैदान में एक चालक तेजी से थार वाहन चला रहा था. उसमें बैठे लोग गाली-गलौज भी कर रहे थे. इस पर एएसआई गश्ती दल के साथ वहां पर गये और वाहन को रोका.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

उन्होंने बताया कि गाड़ी से चार लोग निकले. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो वे लोग उग्र हो गये. आरोपी एएसआई और उनके साथी जवानों के साथ गाली-ग्लौज और धक्का-मुक्की करने लगे. यह देख उन्होंने मदद के लिए पीसीआर-14 को मौके पर बुलाया. जैसे ही पीसीआर वैन वहां पहुंची, उन लोगों ने एएसआई को धक्का देकर गिरा दिया.

यह भी पढ़ें  Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र

पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश

इसके बाद आरोपियों ने जान लेने की नियत से थार गाड़ी से पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया. फिर, थार चालक ने पीसीआर-14 में जोरदार टक्कर मारी, जिससे पीसीआर क्षतिग्रस्त हो गयी. धक्का-मुक्की के दौरान आरोपियों के दो मोबाइल फोन घटनास्थल पर ही गिर गये थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी नशे में धुत थे.

यह भी पढ़ें Crime News: पलामू में चोरों ने पुलिस जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर चोरी कर फरार

यह भी पढ़ें Jharkhand News: चांडिल में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और दूसरी महिला को चप्पल से जमकर पीटा

यह भी पढ़ें Jharkhand News: वित्त मंत्री आज विभागीय सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, इस विषय पर होगी चर्चा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version