एएसआई ने केस दर्ज कराया
बताया गया कि इस मामले में जगन्नाथपुर थाना के एएसआई अनिल कुमार राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने जानकारी दी कि चार जुलाई की रात 12:30 बजे पुराना विधानसभा मैदान में एक चालक तेजी से थार वाहन चला रहा था. उसमें बैठे लोग गाली-गलौज भी कर रहे थे. इस पर एएसआई गश्ती दल के साथ वहां पर गये और वाहन को रोका.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
उन्होंने बताया कि गाड़ी से चार लोग निकले. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो वे लोग उग्र हो गये. आरोपी एएसआई और उनके साथी जवानों के साथ गाली-ग्लौज और धक्का-मुक्की करने लगे. यह देख उन्होंने मदद के लिए पीसीआर-14 को मौके पर बुलाया. जैसे ही पीसीआर वैन वहां पहुंची, उन लोगों ने एएसआई को धक्का देकर गिरा दिया.
यह भी पढ़ें Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र
पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश
इसके बाद आरोपियों ने जान लेने की नियत से थार गाड़ी से पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया. फिर, थार चालक ने पीसीआर-14 में जोरदार टक्कर मारी, जिससे पीसीआर क्षतिग्रस्त हो गयी. धक्का-मुक्की के दौरान आरोपियों के दो मोबाइल फोन घटनास्थल पर ही गिर गये थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी नशे में धुत थे.
यह भी पढ़ें Crime News: पलामू में चोरों ने पुलिस जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर चोरी कर फरार
यह भी पढ़ें Jharkhand News: चांडिल में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और दूसरी महिला को चप्पल से जमकर पीटा
यह भी पढ़ें Jharkhand News: वित्त मंत्री आज विभागीय सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, इस विषय पर होगी चर्चा