रांची : धुर्वा पुलिस ने केटीएम बाइक लूटकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया भिट्ठा टोली का रहनेवाला रौनित उरांव (19) और दलादली ओपी क्षेत्र के करमटोली लालगुटवा का रहनेवाला राज उरांव (19) शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी बाइक, वारदात के दौरान इस्तेमाल की गयी स्कूटी और आरोपियों द्वारा पहने गये कपड़े भी बरामद कर लिये हैं. यह जानकारी सोमवार शाम सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. सिटी एसपी ने बताया कि रौनित उरांव कॉलेज का छात्र है. उसे केटीएम बाइक काफी पसंद है. उसने अपने पिता से केटीएम बाइक की मांग की थी. जब पिता ने बाइक खरीदकर नहीं दी, तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
संबंधित खबर
और खबरें