Crime News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर मिलने बुलाया और किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: रांची के अनगड़ा में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. युवक ने कोकर की एक नाबालिग किशोरी को घुमाने के नाम पर अपने घर लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

By Dipali Kumari | May 21, 2025 8:50 AM
an image

Crime News| अनगड़ा, जितेन्द्र कुमार: राजधानी रांची के अनगड़ा में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी सिरका निवासी हरिचंद्र उर्फ हरिचंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. युवक ने कोकर की एक नाबालिग किशोरी को घुमाने के नाम पर अपने घर लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना के बाद रात में ही उसने किशोरी को उसके घर पहुंचा दिया. मामले में हरिचंद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

2 सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

घटना के संबंध में अंगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. 2 सप्ताह पहले ही दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. एक-दूसरे से बातचीत करते-करते दोस्ती प्यार में बदल गयी. इसी क्रम में रविवार को किशोरी अपने दो अन्य सहेलियों के साथ गेतलसूद डैम के किनारे घूमने पहुंची. हरिचंद भी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिनी गोवा पहुंचा. शाम होने से पहले ही साथ में आए सभी दोस्त वापस अपने घर चले गये, जबकि हरिचंद किशोरी को लेकर अपने सिरका स्थित घर पहुंचा. यहां पर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और रात को ही उसे घर पहुंचा दिया. सोमवार की सुबह किशोरी ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद हरिचंद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें

संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Dhanbad News : राज्यपाल और सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में चुस्त दुरुस्त दिखी पुलिस

Dhanbad News : शहर में बिलिंग व्यवस्था फिर हुई ठप, दो माह से बिल नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version