बीआईटी मेसरा की छात्रा की हत्या का आरोपी पियूष तिवारी हथियार के साथ गिरफ्तार

Crime News Ranchi: बीआईटी मेसरा की छात्रा पल्लवी की हत्या और रिटायर्ड डीएसपी के बेेट मनीष पर गोली चलवाने के आरोपी प्रिंस उर्फ पियूष तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी कट्टा और गोली मिले हैं.

By Mithilesh Jha | March 17, 2025 10:38 AM
an image

Crime News Ranchi: बीआईटी मेसरा की छात्रा की हत्या के आरोपी प्रिंस उर्फ पियूष तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बरियातू थाना की पुलिस ने उसे पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा, गोली और बाइक जब्त की है. बरियातू पुलिस स्टेशन के थानेदार इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात एएसआई राम किशुन उरांव अपनी टीम के साथ कुसुम विहार रोड में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. उन्होंने बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को रुकने के लिए कहा. युवक रुकने की बजाय भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा.

देसी कट्टा और गोली के साथ बरियातू पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम पियूष तिवारी उर्फ प्रिंस बताया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से देसी कट्टा और गोली मिले. इसके बाद पुलिस ने पियूस को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बाइक हथियार और गोली जब्त कर ली. पियूष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कौन हैं लेक्स फ्रीडमैन, जिनका पीएम मोदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट आज होगा जारी

बीआईडी मेसरा की छात्रा पल्लवी की हत्या का आरोपी है पियूष

पुलिस की गिरफ्त में आये पियूष तिवारी पर वर्ष 2022 में बीआईटी मेसरा की छात्रा पल्लवी की हत्या का आरोप है. पल्लवी का मर्डर टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में हुआ था. आरा गेट डेयरी फार्म स्थित रेलवे ट्रैक पर पल्लवी का शव मिला था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिटायर्ड डीएसपी के बेटे पर गोली चलवाने का भी है प्रिंस पर आरोप

इतना ही नहीं, रिटायर्ड डीएसपी बीरेंद्र सिंह के बेटे मनीष पर भी गोली चलवाने का पियूष तिवारी पर आरोप है. रिटायर्ड डीएसपी के बेटे पर दिसंबर 2021 में गोली चली थी. पियूष उर्फ प्रिंस के खिलाफ रांची के बरियातू थाना में हत्या की कोशिश और टाटीसिल्वे थाना में मर्डर का केस दर्ज है.वह पिछले कुछ महीने पहले ही जमानत पर छूटा था.

इसे भी पढ़ें

17 मार्च को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें चार्ट

Weather Forecast: बदलेगा मौसम का मिजाज, आपके इलाके में कब होगी बारिश, यहां पढ़ें

झारखंड में 2 दिन में सड़क हादसे में 23 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

Crime News Palamu: पाटन में आपसी विवाद में युवक को गोली मारी, रिम्स रेफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version