रांची में दिनदहाड़े गढ़वा के कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | March 23, 2024 11:09 PM
an image

रांची: राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वह गढ़वा में आतंक का पर्याय था. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ बाजार करने आया था. इसी दौरान उसे अपराधियों ने गोली मार दी. इस वारदात में वह घायल हो गया था. उसे आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गढ़वा के लिए आतंक का पर्याय था छोटू


रांची की उर्दू लाइब्रेरी के पास जिस युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, उसका नाम छोटू रंगसाज है. वह गढ़वा जिले के रंका का रहनेवाला था. वह कुख्यात अपराधी था. गढ़वा के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ था. उस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. छोटू रंगसाज पर गढ़वा जिले के सदर थाने और रंका थाना क्षेत्र में हत्या के सात मामले समेत लूट और डकैती के दो दर्जन मामले दर्ज हैं. हजारीबाग में मारे गए अपराधी भोला पांडेय व पलामू के बॉबी खान से भी इसके तार जुड़े थे. भोला पांडेय और बॉबी खान के मारे जाने के बाद से छोटू रंगसाज गढ़वा जिले में कई कांडों को अंजाम दे चुका था.

रांची पुलिस को चुनौती दे रहे अपराधी

रंगों के पर्व होली में शांति-व्यवस्था को लेकर जहां एक तरफ पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है, वहीं वारदात को अंजाम देकर अपराधी रांची पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी. मृतक का नाम छोटू रंगसाज बताया जा रहा है. वह कुख्यात अपराधी था. वह हाल ही में जेल से बाहर आया था.

पत्नी के साथ आया था बाजार करने

होली को लेकर अभी से चारों तरफ उल्लास है. होली मिलन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बाजारों में भी होली की खरीदारी को लेकर रौनक है. इस बीच अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. पुलिस के लिए नयी चुनौती खड़ी कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी के साथ बाजार करने आया था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे निशाना बनाया. वारदात के बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है.

टपका गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, ठगी कर बनायी लाखों की संपति

Table of Contents

सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल


होली पर विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एक तरफ जहां बैठक कर रहा था, वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. पुलिस उनकी धरपकड़ में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version