Crime News: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, लैला-मजनू को उम्रकैद की सजा

Crime News: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाने के मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी. यह पूरा मामला 2016 का है. मृतक जीतलाल मुंडा आर्मी में पोस्टेड थे. पति कि गैर-मौजूदगी में पत्नी ने दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध बनाये. इसी बीच दोनों लैला-मजनू ने मिलकर जीतलाल मुंडा को मौत के घाट उतार दिया.

By Dipali Kumari | July 29, 2025 12:13 PM
an image

Crime News: अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की अदालत ने प्रेमी से पति की हत्या कराने के जुर्म में आरोपी तारामणि देवी और उसके प्रेमी नेहरू सिंह मुंडा को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. साथ ही दोनों पर 5-25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर दो साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.

साक्ष्य के अभाव में पांच आरोपी बरी

मामले में सात आरोपी ट्रायल फेस कर रहे थे. पांच आरोपियों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. मामले में प्रभारी पीपी सिद्धार्थ सिंह ने अभियोजन की ओर से पक्ष रखा. मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे. मृतक की पत्नी के कॉल डिटेल से पुलिस घटना को अंजाम देनेवालों तक पहुंच पायी थी. कॉल डिटेल की जांच में यह बात सामने आयी थी कि पति की गैर मौजूदगी में तारामणि देवी का अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आर्मी में पोस्टेड थे जीतलाल मुंडा

तारामणि देवी ने पति की हत्या कराकर खुद ही प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मृतक जीतलाल मुंडा आर्मी में पोस्टेड थे. 16 मई 2016 की रात 11 बजे तारामणि देवी ने अपने प्रेमी नेहरू सिंह मुंडा को घर बुलाया. नेहरू सिंह मुंडा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा. जैसे ही तारामणि देवी ने घर का दरवाजा खोला, प्रेमी नेहरू मुंडा और उसके सहयोगियों ने जीतलाल मुंडा की हत्या दी थी. घटना के दूसरे दिन मृतक की पत्नी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इसे भी पढ़ें

Deoghar Accident: कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल

तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम का कण-कण भक्ति में लीन, देर शाम तक 2.5 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल

Jharkhand Weather Today: रांची सहित 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version