रांची के मोरहाबादी में युवक का मर्डर, खाने के बाद पैसा नहीं दिया तो काट डाला गला, आरोपी गिरफ्तार

रांची के मोरहाबादी में फास्ट फूड खाने के बाद पैसा नहीं दिया तो होटल कर्मी ने गला काट कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Sameer Oraon | July 14, 2024 9:35 AM
an image

रांची : फास्ट फूड खाने के बाद पैसा नहीं देने पर होटलकर्मी सूरज गिरी ने चापड़ से गला काटकर राजू ठाकुर उर्फ कटरनी (30 वर्ष) की हत्या कर दी. यह घटना शनिवार की शाम साढ़े चार बजे लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के समीप की है. मंडाटांड़ निवासी मृतक राजू ठाकुर पेशे से ई- रिक्शा चालक था. पुलिस ने हत्या के आरोपी सूरज गिरी को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से हत्याकांड में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया है. आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने की है.

खाने के बाद पैसा नहीं दिया तो हुआ विवाद

जांच करने पहुंची लालपुर थाना की पुलिस को स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि राजू ठाकुर हमेशा फास्ट फूड की दुकान पर खाने जाता था और पैसे नहीं देता था. शनिवार को भी राजू ने खाने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया. इसको लेकर होटल कर्मी सूरज और राजू में विवाद हो गया. इसी दौरान मौका देख सूरज ने चिकन काटने में प्रयुक्त चापड़ उठा लिया और राजू के गले पर वार कर दिया. इससे उसका गला कट गया. वहां अफरा-तफरी मच गयी.

घटना के बाद अन्य दुकानदार वहां से भागे

घटना के बाद वहां लगनेवाली फास्ट फूड दुकान के संचालक व कर्मी तथा चाय दुकानदार दुकान बंद कर भाग गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मोरहाबादी टीओपी की पुलिस वहां पहुंची और सूरज को हिरासत में लेकर राजू ठाकुर को लेकर रिम्स पहुंची. वहां चिकित्सकों ने आरंभिक जांच के बाद राजू ठाकुर को मृत घोषित कर दिया. सिटी एसपी ने बताया कि मृतक पूर्व में चोरी के केस में जेल जा चुका था.

Also Read: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का बदला रंग, अंदर के फीचर में भी कई बदलाव, जानें नया टाइम टेबल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version