Home Badi Khabar झारखंड के 54% विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, जानें किस के पार्टी विधायक हैं सबसे ज्यादा

झारखंड के 54% विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, जानें किस के पार्टी विधायक हैं सबसे ज्यादा

0
झारखंड के 54% विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, जानें किस के पार्टी विधायक हैं सबसे ज्यादा

criminal politicians in jharkhand रांची : राज्य विधानसभा में चुन कर आये 81 विधायकों में से 44 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानी राज्य के 54 प्रतिशत विधायकों पर मामले दर्ज हैं. इनमें से 34 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैंं. गंभीर आपराधिक यानी दुष्कर्म, हत्या, हत्या के प्रयास आदि के मामले दर्ज हैं. संबंधित विधायकों ने चुनाव के दौरान आयोग में दिये गये अपने शपथ पत्र में इसका उल्लेख किया है.

भाजपा के 13 और कांग्रेस के 10 विधायकों पर मामले :

झाविमो से तीन विधायक चुनकर आये थे, जिसमें बाबूलाल मरांडी भाजपा में शामिल हो गये. वहीं, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस में चले गये. झाविमो विधायक के रूप में इनके द्वारा दायर शपथ पत्र में विभिन्न मामलों की जानकारी दी गयी. इस तरह देखें, तो बाबूलाल को जोड़ने पर भाजपा के 13 विधायक और कांग्रेस के प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को शामिल कर लिया जाये तो कांग्रेस के 10 विधायक पर मामले चल रहे हैं.

आपराधिक चरित्र के विधायक

पार्टी विधायक

भाजपा 13

जेएमएम 17

आजसू 01

कांग्रेस 10

पार्टी विधायक

एनसीपी 01

सीपीआइ (एमएल) 01

आरजेडी 01

Posted By : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version