Jharkhand Crime News (लातेहार) : CIC सेक्शन के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के डेमू व लातेहार रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 214/9-10 के बीच रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर निरीक्षण कर रहे TTIPL कंपनी के सुपरवाइजर विरंची नारायण राउत पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उक्त स्थल सदर थाना क्षेत्र के मननचोटाग ग्राम के समीप है. इस फायरिंग में श्री राउत के कनपटी में गोली लगी है. उन्हें गंभीर अवस्था में तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज कराने के बाद उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. श्री राउत उड़िसा के जाजपुर के रहने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें