रांची.राज्य के पांच जिलों रांची, गुमला, लातेहार, खूंटी और चतरा के सदर अस्पतालों में 10-10 बेड की आइसीयू (क्रिटिकल केयर) तैयार हो गयी है. इससे अब इन पांचों जिलों के सदर अस्पतालों में भी गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा. इनमें आइसीयू का सेटअप तैयार करने और चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण की खातिर कोल इंडिया ने फंड दिया है. इसके लिए रिम्स को नोडल सेंटर बनाया गया है. रिम्स इन अस्पतालों में संचालित होनेवाली आइसीयू की मॉनिटरिंग करेगा. जल्द ही राज्य के विभिन्न जिलों में सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक में ऐसी ही 39 आइसीयू शुरू करने की योजना है.
संबंधित खबर
और खबरें