Home झारखण्ड रांची Ranchi news : गुरुजी के आवास पर लगा रहा कार्यकर्ताओं का आना-जाना

Ranchi news : गुरुजी के आवास पर लगा रहा कार्यकर्ताओं का आना-जाना

0
Ranchi news : गुरुजी के आवास पर लगा रहा कार्यकर्ताओं का आना-जाना

रांची. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आये झामुमो कार्यकर्ताओं का सुबह से ही शिबू सोरेन के आवास पर आना-जाना लगा रहा. कई कार्यकर्ता गुरुजी के आवास में गाड़ी लगाकर कार्यक्रम स्थल की जा रहे थे. हालांकि, चेकिंग के बाद ही लोगों को आवास के अंदर जाने दिया जा रहा था. वहीं, 2.45 बजे सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन गुरुजी के आवास पहुंचे. यहां 15 से 20 मिनट तक रहने के बाद उनका काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर निकल गया.

कार्यक्रम शुरू होने तक आते रहे कलाकार

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. लगभग तीन बजे तक अलग-अलग वेशभूषा में कलाकार कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. कार्यक्रम में शामिल होनेवाले लोगों ने कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवायी.

सीएम के निकलते ही लगा जाम

हेमंत सोरेन के गुरुजी आवास से निकलते ही वहां वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस कारण वीवीआइपी गाड़ियों को दूसरी सड़क से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना पड़ा. इस रास्ते को दो भाग में बांट दिया गया था. एक को वीआइपी और दूसरे रास्ते को वीवीआइपी मूवमेंट के लिए रखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version