अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब,गूंजा जय श्रीराम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में रोड शो किया. चुटिया में आयोजित एक किमी के रोड शो को पूरा करने में सवा घंटे का समय लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:46 PM
an image

मुख्य संवाददाता(रांची).

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में रोड शो किया. चुटिया में आयोजित एक किमी के रोड शो को पूरा करने में सवा घंटे का समय लगा. रोड शो में जनसैलाब उमड़ा. जगह-जगह पर ‘जय श्री राम…’ के नारे के साथ उनका स्वागत किया गया. श्री शाह सुबह में कश्मीर में थे. वहां से उत्तर प्रदेश, ओडिशा होते हुए रांची पहुंचे थे. रोड शो के बाद श्री शाह दिल्ली लौट गये. रोड शो के दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. अमित शाह के साथ वाहन पर रांची के प्रत्याशी संजय सेठ, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, कांके के विधायक समरी लाल भी मौजूद थे. चुटिया स्थित इंदिरा गांधी चौक से श्री शाह का रोड शो करीब 5.15 बजे शुरू हुआ. फूलों से सजे वाहन पर सवार होने के बाद श्री शाह लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए शाम 6:25 बजे राम मंदिर पहुंचे. सड़क के दोनों किनारे लोगों का हुजूम जमा था. महिला-पुरुष और बच्चे श्री शाह की एक झलक पाने के बेताब थे. अपर चुटिया से लोअर चुटिया जानेवाले रास्ते को भाजपा के झंडे से सजाया गया था. लोग छतों से भी श्री शाह पर फूल बरसा रहे थे. जगह-जगह पर स्टेज बनाये गये थे. वहां आरती हो रही थी.

छऊ नृत्य की टीम थी आगे-आगे :

रोड शो में आगे-आगे छऊ नृत्य करनेवाली टीम चल रही थी. छऊ नृतक मंडली ने इंदिरा गांधी चौक पर श्री के आने से पहले भी लोगों का मनोरंजन किया. रास्ते में छऊ नृत्य मंडली के साथ पारंपरिक गीत-संगीत की टीम भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी. महिलाएं माथे पर मटका लेकर आगे-आगे चल रही थीं. हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमलोग श्री शाह के साथ-साथ चल रहे थे. भाजपा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version