खलारी. खलारी कोयलांचल क्षेत्र के धमधमिया स्थित नौ नंबर शिव मंदिर लोकप्रिय और पुराने मंदिरों में से एक है. उल्लेखनीय है कि धमधमिया स्थित करकट्टा नौ नंबर शिव मंदिर की नींव वर्ष 1978 में पड़ी और मंदिर का निर्माण वर्ष 1982 हो गया. मंदिर निर्माण के बाद भारत वर्ष के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा सात मार्च वर्ष 1984 को मंदिर का उद्घाटन करवाया गया और एक भव्य यज्ञ भी करवाये. जो उस जमाने का काफी भव्य यज्ञ का आयोजन था. उस समय बहुत दूर-दराज से लोग यज्ञ में शामिल होने के लिए आए थे. नौ नंबर शिवमंदिर उद्घाटन के अलावा दक्षिणमुखी बजरंग बली की प्रतिमा भी स्थापित की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें