पिपरवार. सावन की अंतिम सोमवारी पर पिपरवार कोयलांचल भक्तिमय हो गया. शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बचरा, बचरा बस्ती, होसिर, राय कोलियरी, राय, पुरानी राय, चिरैयाटांड़, कारो, हफुआ, बहेरा, बेंती आदि गांवों के शिव मंदिरों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के आने-जाने का तांता लगा रहा. मंदिरों में बोल बम के जयकारे लगते रहे. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा कर उनका जलाभिषेक किया. कारो में श्रद्धालुओं ने दो किमी दूर गरही नदी से जल ला कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. वहीं, बुंडू गांव में लोगों ने 11 किमी दूर काती झरना से पैदल जल ला कर भगवान नर्मदेश्वर का जलाभिषेक किया. शाम में मंदिरों में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. बचरा चार नंबर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में लोगों के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. भजन गायन का आयोजन हुआ. रात्रि में भगवान भोलेनाथ का शृंगार किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें