सावधान ! रांची में साइबर अपराधियों का गिरोह एक्टिव, एटीएम फ्रॉड के जरिये लोगों को बना रहा शिकार

Cyber Crime: रांची में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है. अब उनकी पैनी नजर राजधानी के एटीएम पर है. साइबर अपराधी एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. साइबर अपराधियों का यह गिरोह पुलिस के लिए चिंता का सबब बन चुका है. फरवरी से जून तक में साइबर अपराधियों ने 7 लोगों को अपना शिकार बनाया है.

By Rupali Das | July 7, 2025 11:57 AM
an image

Cyber Crime: आये दिन ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए लोग एटीएम से पैसा निकालना सुरक्षित समझते हैं, लेकिन अब राजधानी रांची के एटीएम पर भी साइबर धोखाधड़ी करने वालों की पैनी नजर है. खासकर उन एटीएम पर जहां सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं होती है. ऐसे में आप अगर एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं, तो सावधान हो जायें. आपकी थोड़ी सी चूक आपका खाता खाली कर सकती है.

एटीएम फ्रॉड कर रहे ठग

राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित एटीएम पर साइबर अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं. आम लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम पर जाते हैं. एटीएम में डेबिट कार्ड डालकर पैसा निकालते हैं, कई बार पैसा नहीं भी निकलता है. लेकिन दोनों ही स्थिति में एटीएम में डेबिट कार्ड फंस जाता है. बाद में जिस व्यक्ति का कार्ड फंसता है उसके खाते से अवैध निकासी हो जाती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस के लिए चुनौती बना गिरोह

जानकारी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों को निशाना बना रहा है. 3 फरवरी से 22 जून तक के बीच में साइबर ठगों ने सात अलग-अलग जगहों पर लोगों को अपना शिकार बनाया है. ठगों ने इनसे लाखों रुपये की ठगी कर ली. लेकिन इस गिरोह के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. यही वजह है कि अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. यह गिरोह रांची पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें Happy Birthday Dhoni: कैप्टन कूल के संघर्ष और मुकाम की कहानी कहता है रांची का यह डायग्नोस्टिक सेंटर

कैसे देते हैं वारदात को अंजाम

पैसा निकालने के लिए लोग एटीएम पर पहुंचते हैं. एटीएम में कार्ड डालते हैं. कभी पैसा निकलता है, कभी पैसा नहीं निकलता है, लेकिन एटीएम में डेबिट कार्ड फंस जाता है. तभी एक अनजान चेहरा सामने आता है. वह आपके कार्ड के फंसने की परेशानी समझकर कहता है कि एटीएम में दीवार पर इंजीनियर का मोबाइल नंबर लिखा है. आप उस नंबर पर डायल कीजिये. इंजीनियर आकर कार्ड निकाल देगा. जब व्यक्ति उस नंबर पर डायल करता है, तब उधर से एक आदमी कहता है कि आप थोड़ी दूर पर स्थित एटीएम पर चले जायें. वहां पर गार्ड है. वह आकर कार्ड निकाल देगा.

जब तक व्यक्ति दूसरे एटीएम पर जाता है और वापस आता है तब तक एटीएम से उनका डेबिट कार्ड निकल जाता है. थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर पैसे की निकासी किये जाने का मैसेज आता है. या फिर दीवार पर लिखे मोबाइल नंबर पर डायल करने पर व्यक्ति को पास के बैंक में बुलाया जाता है. जब तक वह व्यक्ति वापस एटीएम पर पहुंचता है, तब तक खाते से अवैध निकासी हो जाती है.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: बारिश भी नहीं रोक सकी भक्तों का उत्साह, भाई-बहन के साथ मुख्य मंदिर लौटे जगत के नाथ

Jharkhand News: झारखंड में मुहर्रम जुलूस के दौरान कई जगहों पर बवाल, जमकर चले पत्थर, तलवार से हमला

Birsa Zoological Garden: बिरसा जैविक उद्यान में आया क्यूट मेहमान, जू में चहलकदमी कर रहा नन्हा हिप्पो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version