साइबर अपराधियों का बढ़ा आतंक, चार लोगों से की 6.65 लाख की ठगी
Cyber Crime in Ranchi: रांची में बेखौफ होते साइबर अपराधी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. हाल में अपराधियों ने चार अलग-अलग मामलों में लगभग 6 लाख 65 हजार रुपये ठग लिये हैं. चारों पीड़ितों ने इस मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
By Rupali Das | May 8, 2025 11:55 AM
Cyber Crime in Ranchi: राजधानी रांची से साइबर क्राइम का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अपराधियों ने चार लोगों के साथ अलग-अलग घटनाओं में करीब 6.65 लाख रुपये की ठगी की है. जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में ठगी की घटना को अंजाम दिया. सभी मामले की जानकारी साइबर थाना को दे दी गयी है और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पहला मामला सीमेंट कंपनी का डीलर बनाने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी का है. सिकिदिरी के सांडी के रहने वाले विनोद कुमार साहू से साइबर अपराधियों ने ब्रांडेड कंपनी की सीमेंट का डीलर बनाने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की सिकिदिरी में साहू इंटरप्राइजेज नाम की सीमेंट और छड़ की दुकान है.
एक अन्य घटना में साइबर अपराधियों ने महिला का फोन हैक कर 60 हजार रुपये ठग लिये. इस मामले में अपराधियों ने हटिया के बास्को नगर की रहने वाली रीता रोजारियो को अपना शिकार बनाया. तीसरी घटना बेड़ो की है. यहां साइबर ठगों ने बेड़ो के दिधिया निवासी प्रफल्लिता शेख से 1 लाख 5 हजार रुपये ठग लिये. साइबर अपराधियों ने पीड़ित के बैंक खाते से डिजिटल माध्यम से 1 लाख 5 हजार रुपये निकाल लिये. चौथा मामला हिंदपीढ़ी का है. इस केस में अपराधियों ने हिंदपीढ़ी के फरहान आजाद के खाते से लोन दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये निकाल लिये.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही साइबर ठगों ने लालपुर थाना में ट्रैफिक पुलिस के पद पर पदस्थापित एक पुलिसकर्मी को भी अपना शिकार बनाया था. अपराधियों ने पुलिसकर्मी से लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये ठग लिये थे. साइबर ठगों ने पुलिसकर्मी के दुबई में रहने वाले भाई के नाम पर पीड़ित से पैसे ठगे. इस मामले में ठगों ने पहले पुलिसकर्मी को मैसेज किया, फिर वॉट्सऐप कॉल कर उनसे पैसे मांगे. इस मामले में साइबर थाना में केस दर्ज किया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।