निवेश और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले चाइनीज नेटवर्क गिरोह के 7 एजेंट गिरफ्तार

Cyber Crime News : इस गिरोह से जुड़े 60 म्यूल बैंक खातों से संबंधित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर पूरे देश से कुल 68 शिकायतें प्राप्त हुई है. झारखंड पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों और उनके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मामले में सीआइडी साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Mithilesh Jha | July 5, 2025 9:13 PM
an image

Table of Contents

Cyber Crime News : निवेश और डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के विशेष सहित 7 एजेंटों को सीआइडी की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर सभी की गिरफ्तारी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओलिव गार्डन होटल से की गई है. गिरोह का विशेष एजेंट लखन चौरसिया है. यह गिरोह म्यूल बैंक खातों की व्यवस्था कर चाइना ठगों की मिलीभगत से अवैध ट्रांजेक्शन करते थे. यह सातों एजेंट देश के विभिन्न हिस्सों से म्यूल बैंक खातों (साइबर अपराध के जरिये ठगी के पैसों का ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता) की व्यवस्था में लगे थे.

  • गिरोह का विशेष एजेंट लखन चौरसिया मध्यप्रदेश के सागर जिले का निवासी
  • गिरोह देश के विभिन्न हिस्सों से 60 म्यूल बैंक खाते का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड से प्राप्त राशि को ट्रांसफर करने में करता था
  • गिरफ्तार बदमाशों में सीवान, नवादा, नालंदा और मध्यप्रदेश के रहने वाले लोग शामिल

चाइना नेटवर्क के एजेंट्स के पास से मिले डिजिटल साक्ष्य

गिरफ्तार चाइना नेटवर्क से जुड़े एजेंटों के पास से ह्वाट्सऐप (WhatsApp) और टेलीग्राम चैट्स (Telegram Chats) से बड़ी संख्या में खातों की जानकारी और डिजिटल साक्ष्य बरामद किये गये हैं. यह गिरोह लोगों को टेलीग्राम के माध्यम से एक एप्लीकेशन (.एपीके) फाइल भेजी जाती थी. यह एप्लीकेशन वे बैंक से जुड़ी सिम कार्ड में इंस्टॉल करते थे. इसके बाद एक एप्लीकेशन ओटीपी (OTP) और बैंक अलर्ट्स (Bank Alerts) को स्वचालित रूप से चीनी सर्वर पर ट्रांसमिट कर देती थीं.

करोड़ों की धोखाध़ी कर रहे थे गिरोह के सदस्य

इसे चाइना में बैठे अपराधी उन खातों का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर करोड़ों की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे. इस गिरोह से जुड़े 60 म्यूल बैंक खातों से संबंधित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर पूरे देश से कुल 68 शिकायतें प्राप्त हुई है. झारखंड पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों और उनके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मामले में सीआइडी साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

26 जून से होटल में चार कमरा लेकर रह रहे थे सभी आरोपी

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि गिरफ्तार आरोपी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर रोड नंबर-2 में स्थित ओलिव गार्डन होटल में चार कमरा लेकर रह रहे थे. यहीं से वे गिरोह के लिए काम कर रहे थे. गिरफ्तारी के समय सभी आरोपी एक ही कमरे में पाये गये थे.

Cyber Crime News : गिरफ्तार एजेंट्स की पहचान

  1. कुमार दीपक (26 वर्ष), फतेहपुर बाइपास रोड, टाउन थाना, सिवान.
  2. कुमार सौरभ (27 वर्ष), बिंद, नालंदा, बिहार.
  3. प्रभात कुमार (26 वर्ष), बगुनिया मोड़, टाउन थाना, सिवान.
  4. लखन चौरसिया (26 वर्ष), मेंबर गली, तिलिवार्ड सागर, सागर, मध्यप्रदेश.
  5. शिवम कुमार (29 वर्ष), कुजैला रोड, नवादा, बिहार.
  6. अनिल कुमार, (30 वर्ष), खाजपुर कच्ची दरगाह, दीदारगंज, पटना.
  7. प्रदीप कुमार (40 वर्ष), रामगंज, गौरीचक, पटना.

एजेंटों के पास से क्या-क्या हुआ बरामद

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version