Jharkhand Cyber Crime: झारखंड CID ने 18 राज्यों में ठगी करने वाला साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

गिरफ्तार साइबर अपराधी के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया है कि वादी को फेसबुक पर रिल्स देखने के दौरान एक लिंक दिखा.

By Sameer Oraon | July 2, 2024 11:46 AM
an image

रांची : झारखंड सीआईडी ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने 1.40 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला अभियुक्त सुजीत कुमार को तेलंगना पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि उस पर झारखंड समेत 18 राज्यों में साइबर ठगी के 94 मामले दर्ज हैं.

ऐसे दिया जाता था घटना को अंजाम

गिरफ्तार साइबर अपराधी के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया है कि वादी को फेसबुक पर रिल्स देखने के दौरान एक लिंक दिखा. जिसमें ट्रेडिंग के माध्यम से मुनाफे कमाने की बात लिखी हुई थी. उस लिंक पर क्लिक करने पर उसके मोबाइल फोन पर अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ऐप डाउनलोड हुआ. जिस पर उसने अपना नाम और नंबर रजिस्टर किया. इसके बाद कस्टमर कंपनी के केयर अधिकारी ने उसके व्हाट्सएप पर संपर्क कर अलग अलग बैंक अकाउंट में पैसा डालकर निवेश करने का प्रलोभन दिया. जहां पैसा डालने पर संबंधित ऐप में फेक प्रोफिट दिखाई देता था. जिसे कभी वह कभी रिडिम नहीं कर पाया. इसके बाद उसके अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 1.40 करोड़ का अवैध हस्तांतरण कराते हुए ठगी कर लिया.

टांजेक्शन का आईपी एड्रेस दुबई

जब उस अकाउंट की जांच की गयी तो पता चला कि उस टांजेक्शन का आईपी एड्रेस दुबई है. इसके बाद उस केस की जांच करते हुए एक अपराधी को इस पूरे मामले में संलिप्त पाया गया. इसके बाद उसे तेलंगना पुलिस के सहयोग से रंगारेड्डी क्षेत्र हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किये गये रेंटल एग्रीमेंट, उद्योग रजिस्ट्रेशन, आधार, पैन कार्ड पाये गये हैं. साथ ही ठगी में उपयोग किये जाने वाले कॉपोरेट इंटरनेट बैंकिंग कार्डिनल्स सहित कई सबूत व्हाट्सएप चैट से बरामद किये गये. विभाग ने आगे की कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में 20, 62,376 रुपये वापस करा दिया है.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime: गिरिडीह में पुलिस के हत्थे चढ़े पांच साइबर ठग, ऐसे फंसाते थे लोगों को अपने जाल में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version