रांची वालों सावधान! अगर आपके फोन पर भी आया है ये मैसेज, तो कंगाल हो सकते हैं आप
Ranchi News: रांची वालों अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. इन दिनों शहर के लोगों पर को साइबर अपराधी अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आपके फोन पर बिल जमा करने का मैसेज आएगा. आप जैसे ही उस फाइल को डाउनलोड करेंगे, आप कंगाल हो जायेंगे.
By Dipali Kumari | July 25, 2025 11:17 AM
Ranchi News: राजधानी रांची के लोगों पर साइबर अपराधी एक बार फिर से नजर गड़ाए बैठे हैं. एक छोटी गलती आपका बैंक अकाउंट खाली करने के लिए काफी है. शहर के कई लोगों को बीते कुछ दिनों से रांची नगर निगम के नाम पर वॉट्सऐप मैसेज या कॉल आ रहे हैं. इसमें लोगों को पानी का बिल बकाया होने की बात कही जा रही है. साथ ही साइबर ठग उन्हें APK फाइल डाउनलोड कर बिल जमा करने की सलाह दे रहे हैं.
पानी का कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी की कोशिश
वॉट्सऐप मैसेज और कॉल के माध्यम से लोगों को कहा जा रहा है कि आपका पिछले महीना का पानी का बिल बकाया है. अगर बकाया भुगतान नहीं किया, तो आपका पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा. अगर आप पेमेंट करना चाहते हैं, तो APK फाइल डाउनलोड कर अविलंब भुगतान करें.
शहरवासियों को यह मैसेज विभिन्न मोबाइल नंबरों से भेजे जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासक ने शहर के लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि नगर निगम द्वारा ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है. किसी भी व्यक्ति द्वारा भेजे गये मैसेज को आप डाउनलोड न करें. उनसे किसी प्रकार का ओटीपी, बैंक का विवरण या निजी जानकारी भी साझा न करें.
मैसेज आने पर तुरंत करें शिकायत
प्रशासक ने कहा है कि अगर किसी को इस प्रकार का मैसेज आता है, तो इसकी शिकायत निगम के टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 पर दर्ज करायें. इन साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए निगम द्वारा साइबर थाना में एफआइआर दर्ज किया जा चुका है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।