Home झारखण्ड रांची Ranchi News : गुम हो गया था फोन, साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से 3.26 लाख रुपये उड़ाये

Ranchi News : गुम हो गया था फोन, साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से 3.26 लाख रुपये उड़ाये

0
Ranchi News : गुम हो गया था फोन, साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से 3.26 लाख रुपये उड़ाये

वरीय संवाददाता, रांची. धुर्वा के एचइसी सेक्टर-एक में रहने वाले चुम्डा पूर्ति के दो बैंक खातों से साइबर अपराधियों ने 3.26 लाख रुपये उड़ा लिये. उन्होंने धान बेच कर यह पैसे जमा किये थे. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चुम्डा पूर्ति (81 वर्ष) ने प्राथमिकी में कहा है कि वह आठ मार्च को अपने पैतृक गांव पश्चिम सिंहभूम के नोवामुंडी गये थे. वहां से बगल के गांव में मागे पर्व में शामिल होने गये. उनका फोन वहां गुम हो गया. दूसरे दिन उन्होंने नया फोन खरीद लिया. फिर अपना पुराने नंबर वाला एयरटेल सिम ले लिया. कुछ दिन बाद अचानक उनका फोन बंद हो गया. पूछने पर बताया गया कि आपका नंबर जियो के नंबर में पोर्ट हो गया है. कुछ दिन बाद जब पीएनबी व एसबीआइ का खाता चेक कराया, ताे पता चला कि दोनों एकाउंट से 3.26 लाख रुपये की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली है. उन्होंने साइबर थाना को दिये आवेदन में कहा है कि वह एक गरीब परिवार के हैं और उन्होंने गांव में धान बेच कर वह पैसा जमा किया था. उन्होंने उक्त साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए रुपये वापस कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version