DA Hike: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों की हेमंत सोरेन ने करा दी मौज, 16 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
DA Hike: हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड के सरकारी कर्मचारियों की मौज करा दी है. त्योहारों से पहले सरकार ने महंगाई भत्ता में 16 फीसदी की वृद्धि कर दी है.
By Mithilesh Jha | September 20, 2024 7:17 PM
DA Hike|7th Pay Commission|Jharkhand Cabinet Decision: झारखंड के सरकारी कर्चमारियों एवं पेंशनभोगियों के लिए बहुत बड़ी खबर आई है. हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य सरकार के पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा कर दी है. कैबिनेट की बैठक में 36 फैसलों को मंजूरी दी गई. इसमें 2 फैसले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स से जुड़े हैं.
हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक
रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ा फैसला किया. त्योहारी सीजन से पहले सरकार ने एक ऐसी घोषणा कर दी है, जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों की मौज हो जाएगी.
1 जनवरी 2024 से मिलेगा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का लाभ
जी हां, हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में और पेंशनधारियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों के अपुनरीक्षित वेतनमान में वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2024 से ही मिलेगा.
पेंशनभोगियों की महंगाई राहत 230% से बढ़कर 239% हुई
झारखंड की कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को अपुनरीक्षित वेतनमान में महंगाई राहत की दरों में वृद्धि कर दी गई है. पहले 230 प्रतिशत महंगाई राहत मिलती थी, इसे बढ़ाकर अब 239 प्रतिशत कर दिया गया है.
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 16 फीसदी की वृद्धि
कैबिनेट सचिव ने यह भी बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में भी वृद्धि करने के फैसले को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. महंगाई भत्ता में वृद्धि भी 1 जनवरी 2024 से ही लागू होगी. सरकार ने महंगाई भत्ता को 427 प्रतिशत से बढ़ाकर 443 प्रतिशत कर दिया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।