प्रखंड में आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांवों में बेड़ो, जरिया, ईटा, नेहालू, कपरिया, हरिहरपुर जामटोली, घाघरा व दिघिया पंचायत में आंधी-तूफान, बारिश व ओलावृष्टि से कई किसानों के फसल बर्बाद हो गये.

By KEDAR MAHTO BERO | March 21, 2025 9:53 PM
an image

प्रतिनिधि, बेड़ो़

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांवों में बेड़ो, जरिया, ईटा, नेहालू, कपरिया, हरिहरपुर जामटोली, घाघरा व दिघिया पंचायत में आंधी-तूफान, बारिश व ओलावृष्टि से कई किसानों के फसल बर्बाद हो गये. कई ग्रामीणों के घर का एसबेस्टस व खपरैल गिर गया. पेड़ गिरने से बिजली के खंभे भी गिर गये हैं. जिससे बिजली बाधित हो गयी है. ओलावृष्टि से कई वाहनों के शीशे टूट गये हैं. जलमीनार में लगे सोलर प्लेट के उड़ जाने की सूचना है. इधर, बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में लगी फूलगोभी, पत्तागोभी, मटर, फ्रेंचबीन, खीरा, तरबूज, टमाटर, गेहूं और सरसों जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, आम में लगे मंजर भी झड़ गये हैं. इधर आंधी में मासू गांव के बूचागाड़ा के पास लगी बिजली के चार खंभे गिर गये. वहीं जरिया पंचायत कई पेड़ भी गिर गये. बारिश व ओलावृष्टि से जंगल चरने गये कई पशु घायल हो गये हैं. खेत में लगे सोलर पंप के प्लेट भी क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गये हैं. इधर उपायुक्त के निर्देश पर सीओ प्रताप मिंज ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और राजस्व कर्मचारियों को नुकसान का आकलन करने व इसकी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने निर्देश दिया है.

किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कीकृषि मंत्री ने नुकसान के आकलन का दिया निर्देशफोटो-1 क्षतिग्रस्त फसल.

-3 ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त मकान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version