रांची. राजधानी में कुछ दिनों में मॉनसून का प्रवेश होनेवाला है. इस दौरान पूरे राज्य में जोरदार बारिश होती है, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे सड़क और नाली का भेद खत्म हो जाता है. जलजमाव में यह पता ही नहीं चलता है कि कहां पर सड़क है और कहां पर नाली. इसे देखते हुए नगर निगम ने शहर के 20 नालों को खतरनाक करार दिया है. साथ ही सुपरवाइजरों को निर्देश दिया है कि चिह्नित नालों की घेराबंदी करें और साइन बोर्ड लगायें. जलजमाव के दौरान लोगों को यह पता चल सके कि आगे खतरनाक नाला है.
संबंधित खबर
और खबरें