रांची. रांची विवि के पीजी सेमेस्टर-01 (सत्र 2024-26) रेगुलर, बैकलॉग और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय हो गयी है. बिना विलंब शुल्क के चार से 16 जुलाई और विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 17 से 21 जुलाई तक भरे जायेंगे. साथ ही विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ प्रतिदिन 100 रुपये जुर्माना के साथ परीक्षा फॉर्म 25 जुलाई तक भरा जायेगा. फॉर्म के साथ रेगुलर कोर्स परीक्षा शुल्क 400 रुपये, लोकल लेवी 350 रुपये, मार्क्स शीट शुल्क 50 रुपये, अतिरिक्त प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये लगेंगे. वहीं वोकेशनल कोर्स परीक्षा शुल्क 950 रुपये निर्धारित है. सभी कोर्स के विद्यार्थियों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क 100 रुपये, बैकलॉग विद्यार्थी के लिए एक पेपर का शुल्क 340 रुपये (नन प्रैक्टिकल) और 400 रुपये (प्रैक्टिकल) निर्धारित है. इसके बाद अतिरिक्त पेपर शुल्क 100 रुपये लगेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें