फोटो 14 डकरा 01 रविन्द्र राम डकरा. पिछले वर्ष सीसीएल की नौकरी से बर्खास्त किये गये एनके एरिया के हेड सिक्योरिटी गार्ड रविंद्र राम को उनके पीएफ के पैसा नहीं दिया जा रहा है. परेशान रविंद्र राम ने सोमवार को महाप्रबंधक से मिल कर एक बार फिर इसके लिए गुहार लगायी. श्री राम का आरोप है कि पीएफ के पैसे के लिए अधिकारी रोज इधर-उधर दौड़ा रहे हैं. पिछले वर्ष वे अपनी बेटी की शादी करने के उद्देश्य से पीएफ का पैसा निकालने के लिए अप्लाई किया था. सीएमपीएफ कार्यालय ने सभी संबंधित प्रक्रिया पूरी कर एक लेटर एनके एरिया को भेज दिया. उस समय मुख्य कार्मिक प्रबंधक ज्योति कुमार थे और उन्होंने कहा था कि दो-चार दिन में कागजात सीएमपीएफ कार्यालय को भेज दिया जायेगा, लेकिन इस बीच उनका तबादला हो गया और उनके स्थान पर आये अधिकारी और संबंधित प्रोजेक्ट के कार्मिक अधिकारी ने उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया. बताया कि बेटी की शादी तय है और जून महीने में शादी करनी थी, लेकिन पैसा नहीं मिला तो तारीख तय नहीं कर सकें. परेशान होकर आज पत्नी के साथ महाप्रबंधक से मिले और अपनी आपबीती बतायी. महाप्रबंधक ने जब संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया तो 17 जुलाई तक काम करने का भरोसा दिलाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें