रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन परिसर जीआरपी गेट के समीप से 35 वर्षीय योगेंद्र कुमार का शव बरामद किया है. वह मूल रूप से धनबाद जिला का रहने वाला था. पुलिस की सूचना पर धनबाद से परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त की. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है. परिजनों और स्थानीय लोगों से पुलिस को जानकारी मिली है कि योगेंद्र कुमार मजदूरी करता था. वह काम करने ओड़िशा जा रहा था. उसकी तबीयत खराब थी. इधर, पंचनामा के दौरान कोई गंभीर चोट या जख्म के निशान पुलिस को नहीं मिले हैं. ऐसे में पुलिस को शक है कि मृत्यु किसी बीमारी की वजह से हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें