सिल्ली. मुरी किता रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार को सिल्ली स्टेशन पर से जीआरपी रांची ने एक व्यक्ति (करीब 40) का शव बरामद किया है. घटना करीब साढ़े तीन बजे भोर की है. घटना की सूचना मुरी आरपीएफ को मिली. इसके बाद रेलवे चिकित्सक से जांच के पुष्टि के बाद इसे रांची जीआरपी को सूचित कर दिया गया. जीआरपी रांची शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. एक अन्य घटना में एक व्यक्ति गुरुवार को 18310 जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस से किता स्टेशन के बीच ट्रेन से ही गिर गया. व्यक्ति की पहचान रामगढ़ निवासी शाहरुख खान(21) के रूप में हुई है. उसे आरपीएफ की मदद से सिल्ली सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें