रांची. झारखंड सरकार में शामिल होने और समर्थन देने को लेकर भाकपा माले दो दिसंबर को फैसला लेगा. इसके पहले झारखंड की स्टैंडिंग कमेटी की 29 नवंबर को बैठक रांची स्थित महेंद्र सिंह भवन में होगी. इसमें राज्य में काम करने वाली दस सदस्यीय सेंट्रल कमेटी के अलावा भाकपा माले के राज्य और जिलास्तरीय बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके पूर्व 28 नवंबर को नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल होंगे. माले सेंट्रल कमेटी मेंबर जनार्दन प्रसाद ने कहा कि इस बार जिन विधानसभा सीटों से हमारे उम्मीदवार विजयी हुए हैं, वहां से कभी एके राय, विनोद बिहारी महतो, गुरुदास चटर्जी, आनंद महतो जैसे लोग प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऐसे में राज्य को लेकर हमारी जवाबदेही और बढ़ जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें