
रांची. अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत में अफीम की खरीद-बिक्री मामले में सुनवाई पूरी हो गयी. मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है. मामले में 28 अप्रैल को कोर्ट फैसला सुनायेगा. इस केस में मंगरा लोहरा, कुंवर मुंडा और लखन मुंडा आरोपी हैं. उन्हें एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था. 19 मई 2023 को दशम फॉल थाना को सूचना मिली थी कि इलाके में व्यापारियों द्वारा अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रोशेल टोला के रास्ते पर रेकी की. दिन के करीब 11.45 बजे मोटरसाइकिल में सवार दो संदिग्ध को पुलिस ने रुकने को कहा, तो दोनों तेज गति से भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा. पकड़े गये मंगरा लोहरा और कुंवर मुंडा के पास से अफीम भी जब्त की गयी थी. दोनों की निशानदेही पर अफीम की बिक्री करने वाले लखन मुंडा को भी पुलिस ने पकड़ा था. उनलोगों ने बताया था कि वे लोग चतरा के कृष्णा कुमार सिंह को ऊंचे दाम पर अफीम बेचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है