पिपरवार. किचटो पंचायत के बनहे व करमटांड़ में ग्रामसभा रविवार को क्रमश: रंजना देवी व सहदेव गंझू की अध्यक्षता में हुई. इसमें वन सुरक्षा के संबंध में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें आगामी 25 जुलाई को बनहे वन क्षेत्र में प्रशासन की उपस्थिति में सामूहिक वन पट्टा एवं सामुदायिक संशाधनों के भौतिक सत्यापन का निर्णय लिया गया. वहीं, करमटांड़ में 30 जुलाई को भौतिक सत्यापन का निर्णय लिया गया. इस संबंध में बताया गया कि वनाधिकार समिति द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी बड़कागांव व अंचल पदाधिकारी को लिखित सूचना दे दी गयी है. उक्त पदाधिकारियों से वनों के सीमांकन व भौतिक सत्यापन में उपस्थित हो कर सहयोग करने की अपील की गयी है. मौके पर वन अधिकार समिति अध्यक्ष बल्कु टाना भगत, रूपलाल कुमार महतो, मुंशी टाना भगत, सुनील उरांव, अंगद महतो, मनोज राम, पार्वती टाना भगत, चिंता देवी, अनिता देवी, मुकेश उरांव, रामसहाय उरांव, कामेश्वर गंझू, करूणा ज्योति, मनोज महतो, बलजीत गंझू, देवंती देवी, उर्मिला देवी, संगीता देवी, सुंदर गंझू, ममता देवी, फुलमनिया देवी, वीणा देवी, प्रभा देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें