रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) ने नये विस्तार केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है. यह केंद्र एमएसएमइ मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है. उक्त निर्णय बुधवार को कुलपति डॉ डीके सिंह, एमएसएमइ के अपर निदेशक सुरेंद्र शर्मा और एमएसएमइ डीएफओ रांची के निदेशक इंद्रजीत यादव और 50 संस्थानों के साथ हुई परामर्श बैठक में लिया गया. बैठक में बताया गया कि यह केंद्र स्थानीय एमएसएमइ को उनकी प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी सहायता देगा, जिससे युवाओं को सशक्त बनाने और उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें