मजदूरों की नाराजगी से चिंतित हैं नेता, अब बोर्ड बैठक को पारदर्शी बनाने का निर्णय

सीसीएल कर्मी को ही बोर्ड मेंबर बनाये जाने की चर्चा से गैर कर्मी सहमे हुए हैं

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2025 8:11 PM
feature

डकरा. एनके एरिया में सीसीएल कर्मी और गैर सीसीएल कर्मी नेताओं को बोर्ड मेंबर बनाये जाने की चर्चा से चिंतित गैर कर्मी ऐसे नेताओं की पहल पर एक बैठक करने का निर्णय लिया गया है, जो अपने-अपने संगठन की ओर से सलाहकार समिति सदस्य नामित हैं. तय किया गया कि सभी यूनियन के अध्यक्ष-सचिव को आमंत्रित किया जायेगा. यह बैठक बुधवार को डकरा वीआईपी क्लब में प्रस्तावित थी, लेकिन बैठक को लेकर ऐसे सदस्य इच्छुक नहीं हैं, जो सीसीएल कर्मी हैं. सीसीएल कर्मी को ही बोर्ड मेंबर बनाये जाने की चर्चा से गैर कर्मी सहमे हुए हैं और सोशल मीडिया पर अपने पक्ष में कई तरह की दलील दे रहे हैं. ऐसे नेता बता रहे हैं कि कोयला उद्योग में कई बड़े नेता हुए, जिन्होंने मजदूरों के हित में जीवन पर्यन्त काम किया. हालांकि ऐसी दलील का कर्मियों पर कोई असर नहीं हो रहा है. तेजी से बदल रहे माहौल और इस महीने से शुरू होनेवाले सदस्यता अभियान को देखते हुए नेताओं ने अपने कार्यशैली में बदलाव करने का निर्णय कर लिया है. गैर कर्मी और एरिया स्तर पर दो बड़े बोर्ड मेंबर शैलेश कुमार ने बताया कि मैं एक दशक तक अपनी यूनियन का सचिव रहने के बाद भी किसी बोर्ड में नहीं रहा, लेकिन काॅमरेड बलिराम सिंह के निधन के बाद मजदूरों की मांग पर मुझे बोर्ड सदस्य नामित किया गया. मैं भी यह महसूस करता हूं कि हमलोग जो कर रहे हैं वह मजदूरों के पास ठीक से नहीं पहुंच पा रहा है. हम सभी संगठन के पदाधिकारी आपस में बैठ कर एक पारदर्शी व्यवस्था विकसित करेंगे, ताकि मजदूरों के बीच भ्रम की स्थिति नहीं रहे.

अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, शिकायत भी कर रहे हैं

एरिया में संयुक्त मोर्चा एक यूनियन बन गया है

एनके एरिया में संयुक्त मोर्चा एक यूनियन बन गया है. क्षेत्र में छह यूनियन औद्योगिक संबंध में शामिल हैं, लेकिन इनमें से कोई भी यूनियन स्थानीय मुद्दे पर कोई आंदोलन नहीं करती है. हर बात लोग संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बैठक कर प्रबंधन के समक्ष जाते हैं, लेकिन गाहे-बगाहे प्रबंधन इन्हें अपने हिसाब से हैंडल करता है. यह सब ऐसे कारण बनते जा रहे हैं, जिससे श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के प्रति मजदूरों का विश्वास कम हो रहा है.

बोर्ड बैठक की चर्चा नहीं करते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version