डकरा. डकरा वीआइपी क्लब में गुरुवार देर शाम को एनसीओइए (सीटू) की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि एनके प्रबंधन जिस प्रकार मजदूरों की समस्या को लेकर उदासीन बना हुआ है और विभिन्न समितियों में बात करने और निर्णय लेने के आश्वासन के बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा है. इसलिए हमलोगों के पास आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बच गया है. एनके एरिया सचिव शैलेश कुमार ने बताया कि संडे ड्यूटी को लेकर चार दिन फिजिकल एटेंडेंट की बाध्यता समाप्त करने को लेकर कई बार सलाहकार समिति की बैठक में बातचीत हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. सर्विस शीट में सेल्फ डिक्लेयरेशन को नहीं माना जाना जा रहा है, लेकिन जब यही डिक्लेयरेशन जब अधिकारी देते हैं, तो उसे स्वीकार कर लिया जा रहा है. यह दोतरफा नीति मजदूरों को परेशान करने वाला है. शुक्रवार को प्रबंधन को लिखित रूप में चरणबद्ध आंदोलन का पत्र सौंपा जायेगा और मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार सिंह,उदय सिंह, रामप्रवेश राम, मोहन कुमार पांडेय मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें