रांची (वरीय संवाददाता). ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को भारत सरकार के ग्रामीण विकास सह कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. श्री चौहान को राज्य सरकार की मागों से अवगत कराया. मुलाकात के दौरान मंत्री ने उनसे सामग्री मद में बकाया 747 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया. इसके अतिरिक्त मनरेगा के सामाग्री मद की जो बिल अपलोड कर दिया गया है, उसको भी जारी करने का आग्रह किया. मनरेगा मजदूरी मद में भी करीब 150 करोड़ रुपये बकाया है. इसकी भी जानकारी दी और भुगतान करने का आग्रह किया. श्रीमती पांडेय ने बताया कि पिछले तीन माह से मनरेगा के प्रशासनिक खर्च की राशि भी नहीं मिल रही है. केंद्रीय मंत्री श्री चौहान को बताया कि पूर्व में 25 हजार अतिरिक्त राजमिस्त्री के प्रशिक्षण की स्वीकृत मिली थी. इसकी राशि अब तक नहीं मिली है. इस कारण प्रशिक्षण का काम पूरा नहीं हो पाया है. इसकी राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. श्री पांडेय ने कहा कि मनरेगा मजदूरी अभी भी दूसरे राज्यों की तुलना में कम है. इसको बढ़ाने का आग्रह किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में मिलने वाली प्रति यूनिट राशि 1.20 लाख रुपये बढ़ाकर दो लाख करने की मांग की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें