खुशखबरी: आवासीय योजना के लाभुकों के लिये गुड न्यूज, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने लिया बड़ा फैसला

Abua Awas Yojana: ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आवासीय योजनाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों के खातों में एक सप्ताह के अंदर 230 करोड़ रुपये भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही आंबेडकर आवास योजना की राशि भी बढ़ाई है.

By Rupali Das | May 26, 2025 8:06 AM
an image

Abua Awas Yojana: अबुआ आवास योजना और आंबेडकर आवास योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. झारखंड सरकार ने आंबेडकर आवास योजना की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. साथ ही अबुआ आवास योजना के 230 करोड़ की राशि को एक सप्ताह के भीतर लाभुकों के खातों में भेजने का निर्देश दिया है. इसे लेकर ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने निर्देश दिये हैं.

मंत्री दीपिका ने दिये ये निर्देश

जानकारी के अनुसार, आंबेडकर आवास योजना के तहत अब लाभुकों को 1.20 लाख और 1.30 लाख रुपये की राशि के जगह दो लाख रुपये प्रति आवास दिये जायेंगे. मंत्री दीपिका ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवासीय योजनाओं के लक्ष्यों में वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया है. इसके साथ ही अबुआ आवास योजना के वार्षिक लक्ष्य का एक फीसदी जिलों के पास रिजर्व रखने की अनुशंसा की है. इससे लाभुकों को आकस्मिक जरूरतों के समय भी आवास आवंटन हो सकेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रचार-प्रसार करने का निर्देश

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को पंचायत स्तर पर आवासीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अबुआ आवास योजना और आंबेडकर आवास योजना शामिल हैं. उन्होंने इसके लिए एक विशेष अभियान शुरू करने की बात कही. साथ ही कहा कि प्रचार सामग्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की तस्वीरों को शामिल किया जाये.

इन्हें मिलेगा 230 करोड़ रुपये का लाभ

बता दें कि अबुआ आवास योजना के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर खातों में 230.79 करोड़ रुपये की राशि शेष थी. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस पूरी राशि को एक सप्ताह के भीतर योग्य लाभुकों के खातों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 2025-26 के बजट में प्राप्त 3000 करोड़ रुपये की त्वरित निकासी कर समय पर आवास निर्माण सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें

 Jharkhand Village: झारखंड की ‘लंका’ में आज भी हैं रावण और विभीषण, त्रेतायुग से इस गांव का क्या है कनेक्शन?

Best Tourist Places In Jharkhand: सुग्रीव गुफा, जहां भीषण गर्मी में शिमला की तरह लगेगा कूल-कूल, यहां पधारे थे भगवान श्रीराम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version