दिल्ली पुलिस और एटीएस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, अलकायदा से जुड़े 8 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

झारखंड के रांची, लोहरदगा और हजारीबाग जिलों में अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

By Kunal Kishore | August 22, 2024 6:06 PM
an image

झारखंड एटीएस ने आज केंद्रीय एजेंसियों की जानकारी के बाद अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की. झारखंड आतंकरोधी टीम ने एक साथ रांची, लोहरदगा और हजारीबाग के 16 ठिकानों पर छापेमारी कर 8 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस छापेमारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम दिल्ली से रांची आई थी.

गिरफ्तार आतंकियों के पास से क्या हुआ बरामद ?

गुरुवार को झारखंड एटीएस, दिल्ली पुलिस, एसटीएफ और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय आतंकी गुट अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एटीएस ने 8 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्त में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिल सकते हैं. छापेमारी के दौरान एटीएस को आग्नेयास्त्र, लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये. जानकारी के मुताबिक अब तक एटीएस की छापेमारी जारी है. फिलहाल एटीएस अभी कुछ भी पुख्ता जानकारी नहीं दे रही है. एटीएस ने ऑपरेशन पूरा होने पर सारी जानाकारी साझा करने की बात कही है.

Also Read: लोहरदगा में ATS ने क्यों मारा छापा ? आर्म्स समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

Also Read: झारखंड के 14 जगहों पर ATS का छापा, सात लोग हिरासत में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version