रांची. प्रदेश भाजपा ने बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के दो पैन कार्ड और चार वोटर आइडी रखने पर सवाल उठाया है. साथ ही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंप कर इस मामले की जांच करा कर विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन में विधायक श्वेता सिंह पर गैरकानूनी कार्य करने, विधानसभा के नामांकन पत्र भरने के समय सूचना छुपाने, बीएसएल (एचएससीएल पुल) द्वारा आवंटित आवास का नो ड्यूज सर्टिफिकेट संलग्न नहीं कर गलत जानकारी शपथ पत्र के साथ देने, चार वोटर आइडी कार्ड तथा दो पैन कार्ड रखने के आरोप लगाये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें