रांची. प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को मांगपत्र सौंपा. उन्हें बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश राज्य सरकार को दिया है. आदेश में जो भी रिसोर्स शिक्षक झारखंड शिक्षा परियोजना या आउटसोर्स के माध्यम से पहले से कार्यरत हैं, उन्हें नियमित करते हुए सृजित पदों पर अविलंब नियुक्ति निकालने, नियमावली, पद का नाम व पदों की संख्या सुनिश्चित कर सूचना देने को भी कहा गया है. इस पर मंत्री एवं उनके आप्त सचिव अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिव्यांग बच्चों के लिए स्थायी शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनाकर सार्वजनिक स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन के लिए राज्य सरकार तत्पर है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष पोवेल कुमार, विश्वनाथ कुमार, विनय कुमार, विक्रम कुमार, संतोष कुमार, विवेकानंद कुमार, नरेंद्र कुमार, शशि कुमार, निवेदिता कुमारी, सीता मुंडा, चंचल कुमारी व अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें