पिपरवार. सीएचपी-बचरा साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग कार्य से जुड़े डंपर मालिकों ने नियमानुसार कोयला ढुलाई का निर्णय लिया है. अपनी मांगों को लेकर डंपर मालिकों ने डंपरों को खड़े कर मांगे पूरी होने तक कोयला ढुलाई से इनकार कर दिया है. इससे सुबह 10 बजे से पीपल चौक बचरा के निकट लोड डंपरों की कतार लग गयी है. डंपर मालिकों चालकों के लिए आइ कार्ड, सीएमपीएफ खाता नंबर, तिरपाल बांधने की व्यवस्था, रोड में नियमित पानी का छिड़काव, साइडिंग में लाइट व पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने आदि की मांग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व ही सीएचपी प्रबंधन ने नियमों के तहत लगभग 25 अयोग्य डंपरों को कोयला ढुलाई कार्य से हटा दिया था. खबर लिखे जाने तक डंपर मालिकों से कोई अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा था. लोड डंपर सड़क पर खड़े थे.
संबंधित खबर
और खबरें