नारी शक्ति सेना ने की जलापूर्ति समस्या के त्वरित समाधान की मांग

बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत खलारी प्रखंड में विगत कई दिनों से करीब 4000 उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है

By DINESH PANDEY | July 22, 2025 9:07 PM
an image

खलारी. बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत खलारी प्रखंड में विगत कई दिनों से करीब 4000 उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे आमजन में भारी नाराजगी है. इस गंभीर स्थिति को लेकर नारी शक्ति सेना, खलारी प्रखंड की अध्यक्ष सरोज चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पंचायत राज व्यवस्था की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े किये हैं. सरोज चौधरी ने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा जल शुल्क नियमित रूप से जमा किया जा रहा है, इसके बावजूद उन्हें पानी नहीं मिलना, इस बात का संकेत है कि पंचायत प्रतिनिधियों और जल सहियाओं के बीच समन्वय की कमी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जल शुल्क का उचित हिसाब नहीं रखा जा रहा है, जो न केवल प्रशासनिक लापरवाही है, बल्कि मानवीय मूल्यों को भी ठेस पहुंचाने जैसा है. नारी शक्ति सेना ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों और सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इस विषय को गंभीरता से लें और सामूहिक रूप से जल व्यवस्था को सुधारने की दिशा में सकारात्मक पहल करें.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version