कोयला उठाव के 15 दिनों में ट्रक भाड़ा के भुगतान की मांग

एनके एरिया क्षेत्र के चूरी में ग्रामीणों, कोयला लिफ्टरों व ट्रक ओनरों की बैठक अशोक महतो की अध्यक्षता में हुई.

By DINESH PANDEY | June 9, 2025 6:44 PM
an image

09 खलारी01:- बैठक में शामिल लोग.

प्रतिनिधि, खलारी.

एनके एरिया क्षेत्र के चूरी में ग्रामीणों, कोयला लिफ्टरों व ट्रक ओनरों की बैठक अशोक महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं प्रमुखता से रखीं. बैठक में चूरी परियोजना से होनेवाले कोयला उठाव पर ट्रक मालिकों के बकाया भाड़ा का भुगतान जल्द-से-जल्द करने पर चर्चा की गयी. ट्रक मालिकों ने कहा कि कोयले का उठाव हो जाने के बावजूद भी महीनों तक भाड़ा का भुगतान नहीं होने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसलिए तय समय में कोयला उठाव होते ही ट्रकों का भाड़ा का भी भुगतान होना चाहिए. अन्य जगहों की तरह चूरी में भी तय भाड़ा का भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए. बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि कोयला उठाव के 15 दिनों के बाद ट्रकों का भाड़ा भुगतान करना होगा, नहीं तो कोयला लिफ्टरों का काम रोका जायेगा. इसके साथ ही अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. संचालन सुनील सिंह ने किया. बैठक में गौतम थापा, विकास दुबे, अशोक महतो, भोला पांडे, राजा खान, मोनू सिंह, सोनू पांडेय, मनोज महतो, आमिर, दीपू, अजय विश्वकर्मा, जुबेर अंसारी, उदय पांडेय, चितरंजन सिंह, सद्दाम, गुड्डू गिरी, खूटी सिंह, प्रेम महतो, सुनील भारती सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version