रांची. केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीसी कार्यालय में आवेदन सौंपा. इसमें सरहुल की शोभायात्रा से पहले सिरमटोली फ्लाइओवर के समक्ष से रैंप हटाने की मांग की गयी है. आवेदन में डीसी के समक्ष कई और मांगें भी रखी गयी हैं.
पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग
इनमें, शोभायात्रा को लेकर प्रमुख चौक-चौराहों पर महिला एवं पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित करने, प्रत्येक थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने, चलंत चिकित्सा वाहन उपलब्ध कराने, शोभायात्रा के दिन शहर में बड़े और छोटे वाहनों पर प्रतिबंध लगाने, शहर में निर्बाध बिजली की आपूर्ति करने, पानी एवं शौचालय की उचित व्यवस्था करने और प्रत्येक सरना स्थल की साफ सफाई कराने की मांग भी शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, महासचिव संजय तिर्की, संरक्षक भुवनेश्वर लोहरा, उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, ललित कच्छप और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है