खलारी. खलारी बाजारटांड़ में मुहर्रम के अवसर पर परंपरागत मातमी जुलूस निकाला गया. या अली, या हुसैन के नारों के बीच पूरा इलाका मातम और अकीदत के माहौल में डूबा रहा. यह जुलूस खलारी बाजारटांड़ के विभिन्न मार्गों से होता हुआ खेल मैदान पहुंचा, जहां परंपरागत अस्त्र-शस्त्र और लाठी खेल का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत लाठी खेल से हुई, फिर तलवारबाज़ी, बंदिश और अन्य पारंपरिक युद्धकला का प्रदर्शन हुआ. इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन सचिव जुल्फेकार खान, डालसा प्रतिनिधि मुन्नू शर्मा, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, समाजसेवी अशोक राम, जेएमएम नेता मुबारक अंसारी एवं सरफराज खान उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने हुटाप, मायापुर, रहमतनगर साइडिंग, और बाजारटांड़ से आए खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें